*हरिद्वार पुलिस ने बिना नंबर प्लेट मो0सा0 पर गौमांस तस्करी करते हुए 2 आरोपियो को धर दबोचा*
*पकड़े गए आरोपियो की निशानदेही पर 100 किलोग्राम गोमांस मय गौकशी उपकरण बरामद*
दिनांक 25 सितंबर 2024 को थाना कलियर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग ग्राम मुकर्रबपुर में 2 गौतस्कर बिना नंबर प्लेट स्प्लेंडर मो0सा0 पर गौमांस सहित पकडे गये।
पुलिसटीम द्वारा उनसे सख्ती से पूछताछ की तो बताया कि मुस्तकीम के घर में गाय काटी गई है जिस में से कुछ हिस्सा हम लेकर जा रहे थे कि अपने पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर मुस्तकीम के मस्कन पर दबिश दी तो अंधेरे का फायदा उठाकर घर की छतों से कुछ व्यक्ति फरार हो गये।
घर के बरामदे से लगे बाथरूम में लगभग 100 किग्रा गौमांस बरामद हुआ।
उक्त सम्बन्ध में आरोपियों के विरुद्ध उ0गो0स0 अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
*नाम पता आरोपी*
1. गुलबहार पुत्र हनीफ निवासी ग्राम अलीपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार।
2. तनवीर पुत्र नसीम निवासी ग्राम मुक़र्बपुर थाना पिरान कलियर हरिद्वार।
*बरामदगी*
1. लगभग 100 किलोग्राम गोमांस
2.गोकशी करने के उपकरण एक छुरी दो कुल्हाड़ी
3.एक बिना नंबर मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर