किच्छा:एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में जनपद पुलिस लगातार अपराधियों को लगातार जेल भेज रही है।जिस क्रम में कोतवाली किच्छा क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण के पिछले 21 वर्षों से फरार 25 हजार के इनामी, वांछित अभियुक्त को बिहार बॉर्डर से गिरफ्तार किया है।
जानकारी हो कि वर्ष 2003 में शिकायतकर्ता विजेंद्र पुत्र रामसुंदर मूल निवासी गांव सेलोर थाना गोधनी जिला सिवान बिहार हाल निवासी चूकटी देवरिया थाना किच्छा उधम सिंह नगर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी पुत्री नाबालिक जो 13 वर्ष की है, प्राथमिक विद्यालय ग्राम चुकटी देवरिया में कक्षा 3 में पढ़ती है और रोज की तरह स्कूल गई थी और शाम को घर वापस नहीं लौटी है, खोजबीन करने पर पता चला कि उसकी पुत्री को सुरेंद्र महतो पुत्र सरल महत्व मूल निवासी थाना महुआ थाना बरमटियागंज जिला बिहार बहला फुसलाकर ले गया है
पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आए की अभियुक्त सुरेंद्र महतो और उसके छोटे भाई छोटेलाल द्वारा नाबालिग का अपहरण किया तथा इस पर वर्ष 2004 में अभियुक्त छोटेलाल को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था तथा तभी से अभियुक्त सुरेंद्र महतो लगातार फरार चल रहा था व पुलिस गिरफ्तारी से बच रहा था ।
वर्ष 2004 में अभियुक्त सुरेंद्र महतो को न्यायालय द्वारा मफ़रूर घोषित किया गया तथा एसएसपी उधमसिंहनगर द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 500 का नगद इनाम घोषित किया गया था।
वर्ष 2004 से लेकर वर्तमान तक जनपद उधम सिंह नगर से कई बार पुलिस टीम अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु बिहार व उत्तर प्रदेश भेजी गई थी किंतु बार-बार अभियुक्त पुलिस गिरफ्तारी से बचकर भागने में सफल हो जा रहा था।
पिछले 21 वर्षों से लगातार फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी पर एसएसपी द्वारा स्वयं संज्ञान लिया गया व 500 से 25 हजार का इनाम बढ़ाया और वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए स्वयं टीम गठित की।
एसएसपी मिश्रा द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी सितारगंज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक किच्छा के निर्देशन में लगातार प्रयास करते हुए बिहार राज्य, उत्तर प्रदेश राज्य और झारखंड राज्य ,छत्तीसगढ़ राज्य जहां भी अभियुक्त के छुपने की संभावना थी वहां जाकर अभियुक्त को तलाश करने का प्रयास किया और सभी राज्यों की पुलिस व मुखबिरों को इस बारे में जानकारी दी गई।टीम अभियुक्त की तलाश में कल शनिवार को उत्तर प्रदेश राज्य के गोरखपुर जिले में मामूर थी कि तभी टीम को फरार अभियुक्त सुरेंद्र महतो के बारे में सूचना मिली कि अभियुक्त सुरेंद्र महतो देवरिया जिले में छिपकर रह रहा है,मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम द्वारा अभियुक्त
सुरेंद्र महतो पुत्र सरल उर्फ गणेश महतो निवासी ग्राम महुवावा थाना बरमटियागंज जिला बेतिया बिहार,को ग्राम चंदौली थाना सुरौली जनपद देवरिया उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्त ने जब उक्त अपराध किया था तो उस समय उसकी 40 साल के लगभग थी,अपने छोटे भाई के कहने पर अभियुक्त से यह गलती हुई थी,अभियुक्त किच्छा में चुटकी देवरिया में ठेकेदारी का काम करता था, तब उन दोनो ने एक नाबालिक लड़की लेकर बिहार भाग गए थे,उसके बाद में बिहार से झारखंड में जाकर छिप गया था, वहां अभियुक्त द्वारा धान रोपने का काम करता था फिर काफी समय से गोरखपुर भी छुप कर रहा और अब अभियुक्त देवरिया में दिहाड़ी मजदूरी का काम कर रहा था। इतने साल बीत गए तो अभियुक्त को लगा कि पुलिस उसे कभी गिरफ्तार नहीं कर पाएगी।