*INDIA CRIME NEWS जखोली के लाल को मिली मानद डॉक्टरेट की उपाधि*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS जखोली के लाल को मिली मानद डॉक्टरेट की उपाधि*

*लोनिवि में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात हैं शिव लाल मिश्रा*

*सम्मान मिलने पर जनपद में खुशी की लहर*

रुद्रप्रयाग। मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड यूनिवर्सिटी फरीदाबाद दिल्ली की ओर से जखोली ब्लॉक के शिवलाल मिश्रा को मानद डॉक्टरेट की उपाधि से विभूषित किया गया है। मिश्रा को यह सम्मान मिलने से जनपद वासियों में खुशी की लहर है।

बता दें कि वर्ष 2023 में शिवलाल मिश्रा को डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय पुरुस्कार से नवाजा गया था। इस बार भी उन्हें मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड यूनिवर्सिटी फरीदाबाद दिल्ली से मानद डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया है। सरल स्वभाव के धनी, डॉ शिव लाल मिश्रा मूलरूप से ग्राम ललूड़ी विकास खण्ड जखोली के निवासी हैं और वर्तमान समय में लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के दायित्वों का निर्वहन कर रहें हैं। इन्हें मानद उपाधि से सम्मानित किये जाने पर कर्मचारी संगठनों के साथ ही क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों ने खुशी व्यक्त करते हुए मिश्रा को शुभकामनाएं दी। निरंकारी प्रमुख ब्रांच जखोली डीएल शाह, शोबेंन्द्र शाह, प्रकाश मिश्रा, डॉ दिनेश कुमार, मनोज मिश्रा, कपिल चंद मिश्रा, रमेश टम्टा, आचार्य जगदीश शाह, शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव विजय बैरवाण, बामसेफ से विजय भारती, सुधीर, अनुराग, मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन लोक निर्माण विभाग के प्रदेशध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, रमेश अनुराग, निरंकारी मिशन के संयोजक मोहन सिंह नेगी, शिक्षक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महिपाल कोहली ने खुशी जताते हुए इसे जिले के लिए गौरव की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *