*INDIA CRIME न्यूज नई नवेली कार दोस्त और दोस्तों की पार्टी की डिमांड व खाना-पीना ऐश और लेट नाइट ड्राइव फिर*
*हरिद्वार पुलिस का एक्शन मेडिकल गिरफ्तारी चालान गाड़ी सीज*
*छोटी सी जिंदगी है और उसमें भी लोगों की हजारों ख्वाहिशें ! जो कम होना तो दूर अलबत्ता दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही हैं…*
अभी ज्यादा दिन नहीं हुए जब देहरादून में ओएनजीसी चौक के पास देर रात हुए एक्सीडेंट ने पूरे उत्तराखंड को झकझोर कर रख दिया… जब नई नवेली इनोवा कार की पार्टी लेने को दोस्तों ने दबाव बनाया और उसके बाद क्या हुआ सभी को पता है…. छ: दोस्तों की दु:खद मौत और पूरे परिवार को जिंदगीभर का गहरा सदमा ‼️
*कुछ ऐसा ही हरिद्वार में होने वाला था जिसको हरिद्वार पुलिस ने रोक दिया *
हरिद्वार पुलिस द्वारा कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के आदेश पर पूरे जनपद में चलाए जा रहे “ड्रंक एण्ड ड्राइव” अभियान के तहत देर रात बैरियर नंबर-6 एवं सुमननगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान कोतवाली रानीपुर पुलिस को नई नवेली कार के चालक को शराब के नशे में गाड़ी चलाने पर मेडिकल कराने उपरांत गिरफ्तार करते हुए गाड़ी को सीज किया गया। चालक द्वारा बताया गया कि पार्टी करके ड्राइव पर निकले हैं।
*दरअसल नई हुंडई कार लेने पर, जिसकी अभी पन्नी भी नहीं उतरी थी और नंबर भी नहीं मिला था, दोस्तों ने पार्टी की ज़िद की…और उस ज़िद को दोस्तों के मनमुताबिक पूरा करते हुए रात में सड़कों में सैर सपाटा कर रहे थे कि हरिद्वार पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में पकड़ लिया*
अभियान के दौरान कोतवाली रानीपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दुपहिया और चौपहिया, कुल 6 व्यक्तियों/चालकों को शराब पीकर गाड़ी चलाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए एक-एक कर सभी का मेडिकल कराया और गिरफ्तार करते हुए गाड़ियां सीज की गईं जिससे सभी चालक पैदल हो गए।
*लगातार चल रहे अभियान के दौरान रोजाना कई लोगों के चालान हो रहे हैं*
*आरोपित*
1- मानव त्यागी पुत्र राधेश्याम निवासी ब्रह्मपुरी थाना सिडकुल
2- छोटू पुत्र मोलहद निवासी हेतमपुर आनेकी सिडकुल हरिद्वार
3- विक्रम पुत्र ब्रह्मपाल निवासी रावली महदूद सिडकुल
4- नरेन्द्र शर्मा पुत्र शिव कुमार शर्मा निवासी पाण्डेवाला ज्वालापुर हरिद्वार
5- अभिषेक पुत्र अजय निवासी रानीपुर मोड ज्वालापुर हरिद्वार
6- अंकित पुत्र सुखपाल निवासी रामधाम कालोनी सिडकुल
#haridwarpolice #CrimeStop #Uttrakhandpolice #police #Crime