*INDIA CRIME न्यूज एसएसपी दून की सटीक रणनीति से नशा तस्करों के विरुद्ध पुलिस को मिली बडी सफलता*

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज एसएसपी दून की सटीक रणनीति से नशा तस्करों के विरुद्ध पुलिस को मिली बडी सफलता*

*मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त सपेरा गैंग के शातिर अभियुक्त बबलू सपेरा को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*अभियुक्त के कब्जे से Commercial Quantity में कुल 60 किलो अवैध गांजा (अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग ₹ 15 लाख) हुआ बरामद*

*अभियुक्त द्वारा तस्करी में प्रयुक्त किए गए वाहन को किया गया सीज*

*अभियुक्त द्वारा पश्चिमी उत्तर-प्रदेश से माल खरीदकर हरिद्वार, ऋषिकेश ,देहरादून, विकासनगर आदि स्थानों पर की जारी रही थी सप्लाई*

मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिये एसएसपी, देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।थाना में राजपुर पुलिस द्वारा होटल /रेस्टोरेंट/ बार /वाहन तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक गाडी में बैठे व्यक्ति द्वारा भारी मात्रा में गांजा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लाकर देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, विकासनगर आदि जगहों में बेचने हेतु आ रहा है।

पूछताछ में अभियुक्त बबलू द्वारा बताया गया कि वह पिछले काफी समय से अवैध गांजा /चरस की सप्लाई कर रहा है। अभियुक्त पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ, मुजफ्फरनगर आदि जगह से जावेद नाम के आदमी के माध्यम से भारी मात्रा में अवैध गांजा /चरस खरीदकर उसे देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश , विकासनगर आदि स्थानों में खासकर बस्ती में रह रहे लोगो को छोटी पुडिया बनाकर महेगें दामो में बेचता है तथा जहां-जहां डिमांड आती है उसी के हिसाब से उक्त गांजे को सप्लाई करता है, साथ ही जावेद द्वारा बताए गए व्यक्तियों को भी वह उक्त माल को सप्लाई करता है। जावेद भारी मात्रा में अवैध गांजा बिहार से कन्टेनर के माध्यम से पश्चिमी उत्तर-प्रदेश में मंगवाता है तथा उक्त कन्टेनर मरेठ, मुज्जफरनगर आदि स्थानो में खडे होते है, जहां पर उन पर रखे गांजा/चरस के बडे-बडे पैकेट पैडलर अपनी गाडीयो में रखकर उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यो में सप्लाई करते है। अभियुक्त भी दो-तीन दिन में एक बार अलग-अलग टैक्सी गाडियो में उक्त गांजा /चरस खरीद कर लाता है। देहरादून में भी अभियुक्त द्वारा सपेरा बस्ती, काठ बंगला बस्ती ,मथुरा वाला बस्ती,चंद्रभागा बस्ती आदि स्थानों में सप्लाई की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *