कोतवाली बागेश्वर में पुलिस कार्मिकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक, जनपद बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके महोदय के निर्देशन/ नेतृत्व में आज दिनांक: 13-11-2024 को कोतवाली बागेश्वर परिसर में पुलिस कार्मिकों के उत्तम स्वास्थ्य परीक्षण हेतु एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
चिकित्सा शिविर में डा० सावित्री एवं जिला चिकित्सालय की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस कार्मिकों का ब्लड प्रेशर, शुगर, थायराइड, हिमोग्लोबिन व फुल बॉडी चैकअप करते हुए स्वास्थ्य परीक्षण कर सभी कार्मिकों का वार्षिक मेडिकल किया गया साथ ही विशेष रूप से महिलाओं को महिलाओं सम्बधित समस्याओं के बारे में उचित परामर्श/सुझाव दिये गये और किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने पर समय से जांच कराने हेतु बताया गया। किसी भी बीमारी का प्रारंभ में ही सही उपचार मिलने पर उसे समय से ठीक करने हेतु उचित परामर्श दिया गया।