INDIA CRIME: हरिद्वार पुलिस ने नाबालिक को भगा ले जाने वाले व दुष्कर्म मामले में आरोपी को धर दबोचा

Share Button

 

 

*हरिद्वार पुलिस ने नाबालिक को भगा ले जाने वाले व दुष्कर्म मामले में आरोपी को धर दबोचा*

 

*गिरफ्तारी से बचने के लिये आरोपी लगातार बदल रहा था ठिकाना*

 

*अपहर्ता नाबालिग को किया गया सकुशल बरामद*

 

दिनांक 09.11.2024 को वादी नि0 दारानगर गंज पोस्ट नियामतपुर बिल्वा सहमतली बिजनौर उ0 प्र0 हाल नि0 सिडकुल हरिद्वार की लिखित तहरीर बाबत अपनी नाबालिक पुत्री को दिनाक 08.11.2024 को घर से बिना बताये जाना व वापस न आने के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

 

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थानाध्यक्ष कनखल द्वारा पुलिस टीम गठित करते हुये अपहृता की बरामदगी हेतु अलग-अलग जगह दबिश देकर तलाश किया गया।

 

जिस पर अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया गया तथा आरोपी पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया।

 

बाद बयान अपहृता के आरोपी गौरव जाटव पुत्र प्रताप जाटव निवासी ग्राम पीपलसाना थाना धामपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 का नाम प्रकाश में आया।

 

आरोपी की गिरफ्तारी हेतु त्वरित कार्यवाही कर अथक प्रयास करते हुए पुलिस टीम द्वारा दि0- 11.11.2024 को सूचना पर आरोपी गौरव जाटव पुत्र प्रताप जाटव निवासी ग्राम पीपलसाना थाना धामपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 को बैरागी कैम्प बजरीवाला से पकडा गया।

 

*नाम पता आरोपी–* गौरव जाटव पुत्र प्रताप जाटव निवासी ग्राम पीपलसाना थाना धामपुर जिला बिजनौर उ0 प्र0।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *