*राहगीरों के लिए लिए खतरा बने रोड़ होल्डअप पर हरिद्वार पुलिस का बड़ा प्रहार*
*वारदातों में शामिल 03 दबोचे, मंगलौर क्षेत्र के 03 मामलों सहित कुल 04 मुकदमों का हुआ खुलासा*
*आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने कुल 04 दोपहिया वाहन किए बरामद*
*लगातार घटित वारदातों के चलते देहात क्षेत्र में था भय व्याप्त*
विगत दिनों में देहात क्षेत्र में प्रभावी चेकिंग व गश्त के बाद भी लूट की घटनाओं की सूचनाएं लगातार प्राप्त हो रही थी। वाहन लूटों के संबंधित उक्त मामलों में मिली शिकायत के आधार पर कोतवाली मंगलौर पर तीन मुकदमें दर्ज किए गए थे। कोतवाली लक्सर पर भी एक वाहन चोरी का अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामलों की जानकारी होने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह व सीओ मंगलौर विवेक कुमार से वार्ता कर मामलों का जल्द खुलासा करने के निर्देश जारी किए।
आदेशों के क्रम में टीमों का गठन किया गया एवं प्रकरणों की तहकिकात शुरु करते हुए घटना स्थल एवं आसपास से डीजिटल साक्ष्य एकत्रित किए गए। आस पास के गांवों में मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी शुरु की गई तो कुछ व्यक्ति संदिग्ध नजर आए जिनसे संदेह के आधार पर पूछताछ की गई तो मंगलौर क्षेत्र में घटित 03 एवं लक्सर में घटित 01 वारदात का खुलासा हुआ। उक्त संदिग्ध की निशानदेही पर पुलिस टीम ने लूट की निम्न चार मोटरसाइकिल बरामद की गई।
आरोपियों में एक विधि विवादित किशोर भी सम्मिलित है। विधिक कार्यवाही जारी है। आरोपी दिन में गुड मंडी मंगलौर पर काम करते थे तथा रात के वक्त इन वारदातों को अंजाम देते थे।
*विवरण आरोपित-*
1- सन्दीप कुमार पुत्र जितेन्द्र सिह निवासी ग्राम गदरजुड्डा थाना कोत0 मंगलौर जिला हरिद्वार- फैक्ट्री मे मजदूरी पढाई- 10वी फैल
2- रोहित पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम कुरडी थाना कोत0 मंगलौर जिला हरिद्वार- अनपढ मजदूरी
3- विधि विवादित किशोर ——–
*बरामद मोटर साईकिल-*
1- मो0सा0 स्प्लेण्डर सम्बन्धित मु0अ0स0 732/24 (कोतवाली मंगलौर)
2- मो0सा0 स्प्लेण्डर सम्बन्धित मु0अ0स0 904/24 (कोतवाली मंगलौर)
3- मो0स0 डिस्कवर सम्बन्धित मु0अ0स0 913/24 (कोतवाली मंगलौर)
4- मो0सा0 स्प्लेण्डर सम्बन्धित मु0अ0स0 1119/2024 (कोतवाली लक्सर)
*आपराधिक इतिहास रोहित-*
1- मु0अ0स0 776/19 धारा 392,411 आईपीसी कोतवाली मंगलौर
2-मु0अ0स0 777/19 धारा 25 आयुद्ध अधि0 कोतवाली मंगलौर
3- मु0अ0स0 467/21 धारा 25/4 आयुद्ध अधि0 कोतवाली मंगलौर
4- मु0अ0सं0 747/24 धारा 303 बीएनएस