*INDIA CRIME न्यूज रायवाला क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा।*
*शातिर वाहन चोर चढे दून पुलिस के हत्थे*
*वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देन वाले 02 शातिर वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*कब्जे से देहरादून व हरिद्वार में अलग-अलग स्थानों से चोरी किये गये कुल 04 दुपहिया वाहन हुए बरामद।*
*गिरफ्तार दोनो आरोपी नशे के हैं आदी, नशे की पूर्ति के लिये दिया था वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम।*
*चोरी किये गये वाहनों को अन्य राज्यों में ले जाकर बेचने की फिराक में थे आरोपी*
पूछताछ में आरोपियों द्वारा अपना नाम दीपक पंत तथा पीयुष शर्मा बताया गया तथा देहरादून व हरिद्वार से अन्य वाहनो को भी चोरी किये जाने की जानकारी दी गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर उनके द्वारा अलग-अलग स्थानों से चुराये गये 03 अन्य दोपहिया वाहनों को बरामद किया गया।
गिरफ्तार दोनो आरोपी नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की पूर्ति के लिये उनके द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त चोरी किये गये वाहनों को अन्य राज्यों में ले जाकर बेचने की फिराक में थे, पर इससे पूर्व ही दून पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी पीयुष शर्मा के पूर्व में भी वाहन चोरी में जनपद हरिद्वार से जेल जा चुका है।