*INDIA CRIME न्यूज अपराधियो पर नकेल कसती दून पुलिस,धमकी देकर फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार*

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज अपराधियो पर नकेल कसती दून पुलिस,धमकी देकर फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार*

*गिरफ्तार दोनों है बेहद शातिर किस्म के अपराधी*

*आरोपियों द्वारा अपने मोबाइल का रिचार्ज खत्म होने का बहाना बनाकर दूसरे व्यक्तियों से मोबाइल प्राप्त कर उससे वादी को दी जाती थी धमकी*

*मसूद आलम निवासी सिंगल मंडी, कुसुम विहार, देहरादून के द्वारा कोतवाली पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा अलग-अलग मोबाइल नंबरों से उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर 15 लाख रुपए की मांग की जा रही है और पैसे ना देने पर उनको तथा उनके परिजनों को जान से मारने धमकी दी जा रही है*

पुलिस द्वारा सर्विलांस के माध्यम जानकारी एकत्रित की गई तथा मोबाइल नंबर धारकों से वार्ता की गई तो पाया गया कि उक्त सभी मोबाइल नंबर अलग-अलग व्यक्तियों के हैं, जिनमें से कोई मजदूरी तो कोई चाय की ठेली लगाने का काम करता है। उक्त सभी व्यक्तियों से अज्ञात आरोपियों द्वारा बेहद शातिराना अंदाज में अपने मोबाइल का रिचार्ज खत्म होने के बहाना बनाकर अर्जेंट फोन करने के नाम पर उनका मोबाइल लिया गया था

मोबाइल पर फोन कर 15 लाख रुपए की मांग करते हुए परिवार सहित जान से मारने धमकी दी गई थी।

पुलिस टीम द्वारा उक्त सभी स्थानों पर, जहाँ से धमकी दी गई थी, जाकर आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए संधिक्त आरोपियों के हुलिए की जानकारी की गई, साथ ही आस पास के सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए सुरागरसी/ पतारसी कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों से पुलिस टीम को आरोपियों द्वारा वाहन संख्या UK 07 FV 1862 स्प्लेंडर का इस्तेमाल किये जाने की जानकारी मिली। जिस पर वाहन के पंजीकृत स्वामी संगीता पत्नी परशुराम सिंगल मंडी से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा अनस व मो० सैफ नाम के 02 युवकों द्वारा उनके पुत्र से बहाना बनाकर उक्त वाहन को मांग कर ले जाने की जानकारी दी गई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित करते हुए मुखबिर की सूचना पर दोनो को सिंगल मंडी तिराहे के पास से मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी अनस शीशे की दुकान में तथा दूसरा मो० सैफ इंडस्ट्रियल एरिया पटेलनगर में चाय की फैक्ट्री में काम करता है।पू

छताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि जल्दी पैसा कमाने के लालच में उनके द्वारा अपने मोहल्ले के ही रहने वाले युसूफ आलम को फोन पर धमकी देकर उसे फिरौती मांगने की योजना बनाई। अपनी योजना को अंजाम देने के लिए अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न लोगों से अपने मोबाइल में रिचार्ज खत्म होने के बहाने बनाकर अर्जेंट कॉल करने के नाम पर उनका मोबाइल लेकर धमकी दी गयी तथा फिरौती की रकम मांगी गई थी।

*पुलिस टीम*
1- प्र0नि0 चंद्रभान सिंह अधिकारी, कोतवाली नगर
2- व0उ0नि0 प्रदीप सिंह रावत, कोतवाली नगर
3- उ0नि0 आशीष कुमार (प्रभारी चौकी लक्खी बाग)
4- का0 संदीप कुमार
5- का0 ब्रिजेश रावत
6- का0 विनोद
7- का0 महेश पुरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *