जनपद चमोली में मलबा आने से बाधित यातायात, रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा वैकल्पिक मार्गों से वाहनों को भेजने में दी जा रही मदद

Share Button

जनपद चमोली के चटवापीपल नामक स्थान पर हाईवे पर मलबा और पत्थर आने के कारण यातायात बाधित हो गया है। इस स्थिति में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चमोली की ओर जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजने की व्यवस्था की है, जिससे यात्रियों को कम से कम असुविधा हो और आवागमन सुरक्षित और सुगम हो सके।

वैकल्पिक मार्गों का उपयोग:

  1. छोटे वाहन (जो जनपद चमोली में प्रवेश कर रहे हैं):
  • रुद्रप्रयाग – गौचर क्षेत्रान्तर्गत भट्टनगर – रानो – बमोथ – खाल सरमोला – कर्णप्रयाग मार्ग का उपयोग करें। यह मार्ग छोटे वाहनों के लिए उपयुक्त है और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करेगा।
  1. बड़े वाहन (जो जनपद चमोली में प्रवेश कर रहे हैं):
  • रुद्रप्रयाग – सतेराखाल – दुर्गाधार – चोपता – मोहनखाल – पोखरी – कर्णप्रयाग मार्ग का चयन करें। यह मार्ग बड़े वाहनों के लिए सुविधाजनक है।
  • दूसरा विकल्प रुद्रप्रयाग – कर्णप्रयाग मार्ग भी है, जो भी परिस्थितियों के अनुसार उपयुक्त होगा।

रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा इस आपात स्थिति में किए जा रहे प्रयास से यात्रियों की सुरक्षा और आवागमन की निरंतरता बनाए रखने में सहायता मिल रही है। यात्रियों से आग्रह है कि वे पुलिस द्वारा सुझाए गए वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए सुरक्षित यात्रा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *