देहरादून पुलिस ने वाहन चोरी की 03 अलग-अलग घटनाओं का किया खुलासा, 04 अभियुक्त गिरफ्तार, 03 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद

Share Button

देहरादून पुलिस ने वाहन चोरी की तीन अलग-अलग घटनाओं में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने कुल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 03 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी से शहर में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में मदद मिली है।

1️⃣ थाना रायपुर

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 01 सितंबर 2024 को रायपुर निवासी वादी ने थाना रायपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 31 अगस्त 2024 की रात उनके घर के बाहर से उनकी मोटरसाइकिल संख्या यूके-07-डीसी-2615 बजाज डोमिनार को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। इस घटना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम ने दिनांक 17 सितंबर 2024 को वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त देवांश रावत को चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ पंप हाउस मालदेवता के पास से गिरफ्तार किया।

अभियुक्त का विवरण:

  • देवांश रावत पुत्र महीपाल सिंह रावत, निवासी 36/1 सुभाष नगर, रुड़की, हरिद्वार

2️⃣ कोतवाली विकासनगर

दो अभियुक्तों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार

दिनांक 17 सितंबर 2024 को उप-निरीक्षक विनय मित्तल द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को चोरी की गई हीरो होंडा मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट) के साथ हरबर्टपुर, मजार देहरादून रोड के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों का विवरण:

  1. तौशिब पुत्र इखलाख, निवासी ग्राम खुशहालपुर, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र 22 वर्ष

  2. गुल्फाम पुत्र लियाकत उर्फ भूरा, निवासी ग्राम खुशहालपुर, उम्र 25 वर्ष

3️⃣ थाना सहसपुर

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 16 सितंबर 2024 को सहसपुर निवासी वादी ने थाना सहसपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल धर्मावाला से उनकी मोटरसाइकिल संख्या यूके-16-बी-6538 को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। पुलिस ने दिनांक 18 सितंबर 2024 को अभियुक्त तौयब को आसन नदी पुल के पास धर्मावाला से चोरी की गई सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।

अभियुक्त का विवरण:

  • तौयब पुत्र अयूब, निवासी ग्राम शेरपुर पेलो, थाना मिर्जापुर, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 22 वर्ष

देहरादून पुलिस की त्वरित और सख्त कार्रवाई से वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने में सफलता मिली है। पुलिस की सक्रियता से शहर में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *