*INDIA CRIME न्यूज एसएसपी दून के आदेश फिर दिखा कबूतर बाजों पर कार्रवाई का असर*

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज एसएसपी दून के आदेश फिर दिखा कबूतर बाजों पर कार्रवाई का असर*

*खबर पढ़कर सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमो से भी दून पुलिस के संपर्क करने लगे ठगी के शिकार लोग*

*विदेश भेजने के नाम पर ठगी का शिकार हुए 01 अन्य युवक की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा*

*पीड़ित को विदेश भेजने के नाम पर उससे 02 लाख रुपए की करी थी धोखाधड़ी*

*दून पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई की खबर सुनकर अर्मेनिया में फॅसे एक अन्य युवक द्वारा फेसबुक के माध्यम से दून पुलिस से संपर्क कर मांगी मदद।*

*युवक को भी फर्जी जॉब लेटर देकर भेजा गया था अर्मेनिया*

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा पटेल नगर क्षेत्र में स्थित वर्क एब्रॉड कंसलटेंसी फर्म के विरुद्ध लोगों को फर्जी जॉब ऑफर लेटर देकर विदेश भेजने के मामले में फर्म के संचालक अंकुल सैनी उसकी पत्नी तराना सैनी व 02 अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।

कंसल्टेंसी फर्म के विरुद्ध हुई कार्रवाई के संबंध में जानकारी मिलने पर कुछ अन्य पीड़ित युवकों द्वारा दून पुलिस से संपर्क के अपनी लिखित शिकायत दी गई, जिस पर थाना क्लेमेंट टाउन पर भी पौड़ी गढ़वाल निवासी एक युवक शुभम सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह द्वारा अंकुल सैनी उसकी पत्नी तराना सैनी के विरुद्ध एक शिकायती प्रार्थना पत्र थाना क्लेमेंट टाउन पर दिया गया, जिसमें उसके द्वारा लक्जमबर्ग भेजने के नाम पर अंकुल सैनी तथा उसकी पत्नी तराना सैनी द्वारा उससे 02 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के तथ्य अंकित किये गए।

*पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध की गई कार्रवाई की खबर पढ़कर अर्मेनिया में फंसे एक अन्य युवक अकरम द्वारा फेसबुक के माध्यम से दून पुलिस से संपर्क कर माँगी मदद , जिसके द्वारा बताया गया की अभियुक्त अंकुल सैनी द्वारा उसे भी फर्जी जॉब लेटर देकर अर्मेनिया भेजा गया था तथा वर्तमान में वह आर्मेनिया में फंसा हुआ है, उक्त प्रकरण का भी तत्काल संज्ञान लेते हुए दून पुलिस द्वारा कारवाई की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *