*INDIA CRIME एसएसपी देहरादून की सख्ती का असर,शराबियों के विरुद्ध जारी है दून पुलिस का अभियान*
*सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 234 लोगो के विरुद्ध पुलिस ने की कार्यवाही, वसूला ₹70500 का जुर्माना।*
*थाने लाकर किये पुलिस एक्ट में चालान, दी सख्त हिदायत*
*विगत 10 दिवस में रायपुर पुलिस ने की कार्रवाई*
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों में थाना रायपुर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों (जंगल में, सड़क किनारे, गाड़ियों में बैठकर) में शराब पीने वालों व हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सहस्त्रधारा रोड, लाडपुर रोड, रिंग रोड ,चुना भट्टा, सोडा सिरोली रोड , राजीव नगर कंडोली क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया।