Song 2024: ‘दो पत्ती’ का पहला ‘ब्रेकअप’ गाना ‘रांझा’ रिलीज, कृति सैनन के साथ शहीर शेख करेंगे रोमांस

Share Button

Do Patti Ranjha Song Released: ‘दो पत्ती’ का पहला गाना ‘रांझा’ रिलीज हो गया है और इस दिल को छू लेने वाले ब्रेकअप गाने में कृति सैनन डबल रोल में हैं, उनके साथ दिलों की धड़कन शहीर शेख भी नजर आ रहे हैं। गाने के भावपूर्ण बोल और मधुर धुन ब्रेकअप के बा

द के दर्द और तड़प को बखूबी दर्शाते हैं। दोनों के बीच की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, और इस बात ने काफी चर्चा पैदा कर दी है कि फिल्म में दोनों बहनें एक ही आदमी के प्यार में पड़ी हैं। रोमांस और दिल टूटने की कहानी का वादा दर्शकों को और ज्यादा देखने की चाहत में छोड़ रहा है।

दो पत्ती’ फिल्म के जरिए शहीर शेख ने बॉलीवुड मारी एंट्री
यह फिल्म कृति के बतौर निर्माता डेब्यू का प्रतीक है, जबकि शहीर शेख की यह बॉलीवुड में पहली फिल्म है। भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक प्रसिद्ध नाम, शहीर बड़े पर्दे पर अपने आकर्षण का जादू बिखेर रहे हैं, और “रांझा” में उनकी भंगुरता और मोहनीयता को बखूबी दिखाया गया है। उनके किरदार का भावनात्मक संघर्ष स्पष्ट है, जिससे उनके दर्द को महसूस किए बिना रह पाना मुश्किल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *