Nainital Police नैनीताल पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बनाई कार्ययोजना

Share Button

Prahlad Meena IPS एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद में यातायात जागरूकता और नियमों का पालन कराए जाने तथा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु हर संभव सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।

नैनीताल पुलिस द्वारा हल्द्वानी शहर के इन मार्गों को तिपहिया वाहनों के संचालन हेतु प्रतिबंधित क्षेत्र/जीरो जोन घोषित किया गया है:–

▪️मंगलपडाव टैम्पू स्टैण्ड से सिंधी चौराहे की ओर।

▪️ सरगम टैम्पू स्टैण्ड से हिन्दु धर्मशाला की ओर।

▪️ भोलानाथ टैम्पू स्टैण्ड से कालाढुंगी तिराहा की ओर।

▪️ नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज चौराहा की ओर।

साथ ही जिले की सड़क सुरक्षा समिति द्वारा
हल्द्वानी शहर के मुख्य (हाईवे) नैनीताल रोड, बरेली रोड, रामपुर रोड व कालाढूंगी रोड में #ई-रिक्शा संचालन को पूर्ण रूप से #प्रतिबंधित किया गया है।

नैनीताल पुलिस की हल्द्वानी शहर के प्रभारी यातायात श्री शिवराज सिंह व टीम द्वारा सभी ऑटो/ ई- रिक्शा/टैक्सी, चलाने वाले चालकों को इन प्रतिबंधित क्षेत्रों में वाहन न चलाने तथा उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने हेतु भी अवगत कराया गया है।

#नोट:– नैनीताल पुलिस समस्त ऑटो/ई-रिक्शा / टैक्सी, स्वामी व चालकों से अनुरोध करती है कि निर्धारित स्टैण्ड से ही अपने वाहनों का संचालन करें, रोड में वाहनों को खड़ा न करें और यातायात नियमों का पालन कर हल्द्वानी शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाने में पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें।
Uttarakhand Police

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *