Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बड़ा हादसा हो गया। भारतीय सेना का वाहन एक गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में एक जवान शहीद हो गया और चार घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब सेना का वाहन पहाड़ी मार्ग पर चलते हुए अचानक नियंत्रण खोकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में जवान बलजीत सिंह शहीद हो गए है। सेना ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
Jammu and Kashmir वाहन गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन
जानकारी के अनुसार सेना का वाहन एक गहरी खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में पांच जवान जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां एक जवान का निधन हो गया। व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर पोस्ट किया कि सभी रैंक लांस नायक बलजीत सिंह के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जो मंजाकोट, राजौरी के पास आतंकवाद विरोधी ड्यूटी के दौरान एक दुखद सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले बहादुर थे।