*INDIA CRIME न्यूज विजयी जुलूस मे फ़ायरिंग करना नुकसानदायक हुआ साबित*
*जोश में किए गए कारनामे का भुगतना होगा खामियाज़ा*
*वायरल वीडियों का संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक से तमंचा कारतूस किए बरामद*
*ग्राम प्रधान उपचुनाव जीतने के बाद निकाले जा रहे जुलुस का है मामला*
*युवक को लिया गया हिरासत में, आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा किया गया दर्ज*
*ग्राम हरजौली जट्ट मे ग्राम प्रधान उपचुनाव के नतीजें घोषित किए गए जिसमे ग्राम प्रधान प्रत्याशी पिंकी को विजयी घोषित की गई*
*नतीजे जारी होने के बाद विजेता पक्ष व समर्थकों द्वारा कस्बा ब्लाक नारसन से होते निकाले गए विजय जुलुस के दौरान एक युवक द्वारा उक्त जुलुस मे तंमचे से फायर करने की विडियो सोशल मिडिया पर प्रसारित हो रही थी*
*प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेता हुए कोतवाली मंगलौर पुलिस ने पड़ताल शुरु की तो युवक की पहचान हरजोली जट निवासी रमन पुत्र वीर सिंह के रुप में हुई*
*एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा कड़ी कार्यवाही किए जाने के संबध में जारी निर्देशों के तहत कोतवाली मंगलौर पुलिस ने मुखबिर की सही सूचना पर आरोपी युवक को नसीरपुर पुल के पास से पकड़कर उसकी निशांदेही पर एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस बरामद किया*