*साइबर टीम के साथ स्वर्ण जयंती हॉल रानीपुर पहुंचे ASP, शिविर आयोजित कर साइबर अपराध से बचाव व निवारण हेतु दी विस्तृत जानकारी*
*गोष्ठी में उपस्थित जनता के साइबर अपराध संबंधी सवालों का दिया जवाब*
*BHEL के अधिकारी/कर्मचारी सहित उनके परिजन रहे मौजूद*
दिनांक 28/10/24 को एएसपी जितेंद्र मेहरा (आईपीएस) द्वारा साइबर सेल की टीम के साथ स्वर्ण जयंती हॉल (मुख्य प्रशासनिक भवन) में जाकर जागरूकता कार्यकम शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें ASP श्री जितेन्द्र मेहरा (आई०पी०एस०) बतौर मुख्य वक्ता द्वारा बी०एच०ई०एल० के अधिकारी/कर्मचारी व उनके परिजनों को साइबर अपराध से बचाव व निवारण सम्बन्धित विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
ASP द्वारा Digital presentation के माध्यम से वर्तमान में प्रचलित साइबर अपराध किस प्रकार के है व बचाव हेतु क्या सावधानी रखनी चाहिए के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में ASP जितेन्द्र मेहरा (आई०पी०एस०) द्वारा लोगों से सीधे संवाद कर साईबर अपराध से सम्बन्धित प्रश्नो के उत्तर दिए एवमं उनको बताया गया कि हम लोग किस प्रकार से साईबर अपराध के प्रति जागरूक होकर सावधानी बरतने से साइबर अपराध के शिकार होने से बच सकते है।