*नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानी करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*थाना सहसपुर*
दिनांक 28-09-2024 को वादी द्वारा थाना सहसपुर पर एक प्रार्थना पत्र अपनी नाबालिक पुत्री के साथ सोहेल खान नाम के व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती छेड़खानी कर अश्लील हरकतें करने व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में दिया गया, जिस पर तत्काल थाना सहसपुर पर मु०अ०सं० – 281/24 धारा 74/351 B.N.S व 7/8 पोक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशो पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सर्विलांस व मुखबिर के माध्यम से अभियुक्त के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुऐ दिनांक 29-09-2024 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सोहेल खान को शीतल नदी के पुल से जस्सोवाला की तरफ जामुनखाता मार्ग से गिरफ्तार किया गया l
*नाम पता अभियुक्त :-*
सोहेल खान पुत्र फरीद निवासी ढकरानी बड़ी मस्जिद के पास विकास नगर, देहरादून, उम्र 19 वर्ष
*पुलिस टीम :-*
1- नि० मुकेश त्यागी, प्रभारी थाना सहसपुर
2-वoउoनिo शिशुपाल राणा, थाना सहसपुर
3- मoउoनिo रश्मि रावत
4- कांo विकास त्यागी