INDIA CRIME: हजरत मखदूम अली अहमद साबिर साहब के पवित्र दरबार में उर्स मेले का आग़ाज़

Share Button

हजरत मखदूम अली अहमद साबिर साहब के पवित्र दरबार में उर्स मेले का आग़ाज़

*मेले में लगे फ़ोर्स को जॉइंट मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में एसपी देहात द्वारा किया गया ब्रीफ़*

*04 जोन 13 सेक्टरों में बांटा गया सम्पूर्ण मेला क्षेत्र*

*असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी हेतु 24 अस्थाई पुलिस चौकियों व 11 वॉच टावर का किया निर्माण*

*मेला क्षेत्र हेतु ट्रैफिक प्लान किया गया जारी*

हरिद्वार के पिरान कलियर में हजरत मखदूम अली अहमद साबिर साहब का 757वां पवित्र वार्षिक उर्स मेला शुरू हो गया है।

मेले को सकुशल और निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के हेतु मेले में लगे फ़ोर्स को एसपी देहात द्वारा जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की व सीओ रुड़की की उपस्थिति में हज हाउस पिरान कलियर में ब्रीफ़ किया गया।

मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु हरिद्वार पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम करते हुए मेले को 4 जोन और 13 सेक्टर में विभाजित किया गया है, और 24 अस्थायी पुलिस चौकियों का निर्माण किया गया है।

मेला क्षेत्र के करीब 100 स्थानों को सीसीटीवी से कवर किया गया है, ताकि असामाजिक और आपराधिक तत्वों पर नजर रखी जा सके।

नहर घाट और बावन दर्रा पर डूबने की घटनाओं की रोकथाम के लिए पीएसी आपदा राहत तैराक दल और जल पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं।

कलियर लंगरों में आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए 4 स्थानों पर फायर यूनिट की टीमें तैनात की गई हैं।

पर्स मोबाइल और जेब कटने की घटनाओं की रोकथाम के लिए 1 जेब कतरा स्क्वाड और महिलाओं व किन्नरों के साथ छेड़छाड़ की रोकथाम के लिए 1 अलग से पुलिस स्क्वाड नियुक्त किया गया है।

मेला क्षेत्र में बच्चों के गुम होने और खोए-पाए संपत्ति की तलाश व मिलान के लिए 1 खोया-पाया केंद्र का गठन किया गया है।

10 स्थानों पर अस्थाई बैरियर व 7 स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है और बड़े व भारी वाहनों को 4 से 9 सितंबर तक मेला क्षेत्र में पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।

1- चौकी कोर कालेज से पहले रहमपुर रोड पर बांयी ओर खाली ग्राऊण्ड (बड़ा वाहन)

2- रहमतपुर रोड फ्लाई ओवर के पास (बड़ा वाहन)

3- मेहवड़ पुल के नीचे सिचाई विबाग का खाली मैदान (बड़ा वाहन)

4- धनौरी NIC कालेज ग्राऊंड पार्किंग (बड़ा वाहन)

5- मेहवड़ फ्लाई ओवर के निचे (बडा वाहन)

6- बेडपुर चौक के पास खाली ग्राउंड पार्किंग (बड़ा वाहन)

7- कलियर चौक के पास खाली भूमि पर (टू व्हीलर पार्किग)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *