INDIA CRIME : एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में *ऑपरेशन स्माइल* ला रहा मुरझाए चेहरों पर मुस्कान

Share Button

 

*एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में *ऑपरेशन स्माइल* ला रहा मुरझाए चेहरों पर मुस्कान*

*पंजाब और उत्तर प्रदेश के गुमशुदा बच्चों को परिजनों से मिलाया*

*कुछ समय पूर्व नगर क्षेत्र से किए गए थे दो बालक रैस्क्यू*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफ़िकिंग यूनिट द्वारा लगातार गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाने का कार्य कर रही है।

रेस्क्यू कार्यवाही में एंटी ह्यूमन ट्रैफ़िकिंग यूनिट द्वारा पूर्व में दो बच्चों को नगर क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया था जिनके विषय में पूछताछ कर जानकारी निकालने पर अपना नाम 1-अंशु उर्फ़ करण वर्मा पुत्र राजू उर्फ़ सतीश वर्मा (उम्र 15 वर्ष) निवासी अमृतसर, पंजाब, 2-अभिषेक पुत्र किशोरीलाल उम्र 12 वर्ष निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश बताया।

उपरोक्त दोनों बच्चों को वैधानिक कार्रवाई के पश्चात बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार खुला आश्रय गृह कनखल में आश्रय दिलवाया गया था तथा परिजनों की तलाश हेतु टीम गठित की गई थी ।

टीम द्वारा बच्चों से गहन पूछताछ के बाद परिजनों का पता चला दिनांक 28.12.2024 को बाल कल्याण समिति के समक्ष बच्चों की काउंसलिंग के पश्चात बालक अभिषेक को उनकी माता श्रीमती नेहा कुमारी निवासी उपरोक्त और बालक अंशु उर्फ़ करण वर्मा को उनके सगे भाई कन्हैया पुत्र सतीश वर्मा को सकुशल सुपुर्द किया गया।

दोनों बालकों के परिजन अपने अपने बच्चों को सकुशल पाकर ख़ुश हुए व हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *