INDIA CRIME: SSP हरिद्वार के निर्देश पुलिस ने “चमन लाल लॉ डिग्री कॉलेज, लंढौरा” में किया विधिक एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम

Share Button

हरिद्वार : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में चमन लाल लॉ डिग्री कॉलेज, लंढौरा (रुड़की) में विधिक जागरूकता कार्यक्रम एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक यातायात के नेतृत्व में किया गया। इसमें कोतवाली मंगलौर पुलिस एवं यातायात पुलिस रुड़की द्वारा लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राओं, अध्यापकगण एवं स्टाफ कर्मचारियों को कानूनी जानकारी तथा यातायात नियमों संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में अपराध, कानून व्यवस्था में हो रहे परिवर्तन, साइबर ठगी और ऑनलाइन अपराध की रोकथाम संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही वाहन चलाते समय आवश्यक दस्तावेज रखने, निर्धारित स्पीड में वाहन चलाने जैसे महत्वपूर्ण यातायात नियमों की जानकारी भी साझा की गई।

पुलिस अधिकारियों द्वारा गुड सेमैरिटन कानून, ट्रैफिक साइन, ट्रैफिक सिग्नल, गोल्डन आवर आदि सभी आवश्यक विषयों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

कॉलेज प्रशासन, अध्यापकगण और छात्र-छात्राओं ने उक्त कार्यक्रम को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए हरिद्वार पुलिस एवं यातायात पुलिस का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि एवं वक्ता सिविल जज श्रीमती सिमरनजीत कौर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार, सुश्री अरुणा भारती (एडिशनल एसपी जीआरपी), श्री ललित मिगलानी, वरिष्ठ अधिवक्ता (हाईकोर्ट उत्तराखंड), विवेक कुमार (पुलिस उपाधीक्षक मंगलौर), अमरजीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक (कोतवाली मंगलौर), संदीप सिंह नेगी (यातायात निरीक्षक रुड़की), रविंद्र सैनी (परिवहन कर अधिकारी हरिद्वार) सहित कॉलेज प्रशासन व अध्यापकगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *