INDIA CRIME : जिला पुलिस कप्तान के सधे नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस खेल रही ताबड़तोड़ पारी

Share Button

*क्राइम मीटिंग में एसएसपी की सख्ती का दिखा असर*

*जिला पुलिस कप्तान के सधे नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस खेल रही ताबड़तोड़ पारी*

*वाहन चोर गिरोहों पर हरिद्वार पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक*

*भगवानपुर, कलियर एवं मंगलौर थाना क्षेत्र से वाहन चोर गैंग के 09 सदस्य पकड़े, बरामद हुई 16 बाईकें*

*हरिद्वार पुलिस की सटीक रणनीति से वाहन चोरों में मची खलबली*

*मिल रही चुनौतियों का मुंह तोड़ जवाब दे रही हरिद्वार पुलिस*

*हमारे कई टीमें इस दिशा में काम कर रही हैं, एक-एक कर सभी को जेल भेजेंगे, जल्दी ही और खुलासा करेंगे :: एसएसपी हरिद्वार*

कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कड़े अनुशासन में हरिद्वार पुलिस एक के बाद एक शानदार खुलासे कर पूरे राज्य में नाम कमा रही है। हरिद्वार पुलिस द्वारा पूरी स्टडी करने के बाद सटीक रणनीति के तहत बिछाए गए जाल में एक के बाद एक बड़ी मछलियां हाथ आ रही हैं।

क्राइम मीटिंग के दौरान एसएसपी द्वारा अधीनस्थों को अगली क्राइम मीटिंग तक निर्धारित कार्य योजना पर कार्य करते हुए वाहन चोरों को पकड़ते हुए अधिक से अधिक वाहन रिकवरी पर जोर दिए जाने के दिशा निर्देश दिए गए थे।

इस दिशा में काम करते हुए हरिद्वार पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक बिछाए गए मुखबिरों के जाल और संभावित स्थलों पर ताबड़तोड़ छापेमारी के चलते इन वारदातों से जुड़े धंधेबाजों के न सिर्फ कान खड़े रहे बल्की नींद भी हराम हो गई।

निर्देशों को धरातल पर लागू करने के लिए गठित की गई अलग-अलग टीमों ने मुखबिर तंत्र को एक्टिव करते हुए वाहन चोरी से सम्बन्धित वारदातों के घटनास्थलों के आसपास की आवाजाही और संदिग्ध क्रियाकलापों को टटोला। समग्र रुप से एकत्रित की गई जानकारी के आधार पर टीमों ने खाका तैयार कर संदिग्धों की चैकिंग शुरु की।

इस अभियान के तहत बीते 24 घंटे में की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है-

1- *थाना भगवानपुर*

✨ 03 अभियुक्तों से 06 बाइक बरामद

भगवानपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से दोपहिया वाहन चोरी होने पर थाने पर एवं E.FIR के माध्यम से दर्ज किए गए मुकदमों की पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने दिनांक 27/9/24 को रात्री चैंकिग के दौरान दौडबसी जाने वाले तिराहे के पास से एक मो0सा0 पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियो को दबोचकर उनकी निशांदेही पर कुल 06 अन्य दोपहिया वाहन बरामद किए।
आरोपियों ने पुलिस की नजर से बचने के लिए बाइक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाई हुई थी। आरोपी आपस में खास दोस्त हैं और कोई काम धाम न होने पर खर्चे पूरा करने के लिए मोटर साईकिले चोरी किया करते थे।

*पकड़े गए आरोपित-*
(1) सुंधासु त्यागी पुत्र सन्दीप त्यागी निवास, ग्राम साखनखुर्द थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उ0प्र0
(2) हेमन्त शर्मा पुत्र श्रवण निवासी टिकम्मपुर लक्सर जिला हरिद्वार हाल निवासी हाजी भूरा खेलडी मक्खनपुर भगवानपुर जिला हरिद्वार
(3) मोहम्मद नाजिम पुत्र गफ्फार निवासी कामेशपुर छुटमलपुर थाना फतेहपुर सहारनपुर उ0प्र0

2- *थाना पिरान कलियर*

✨ 03 अभियुक्तों से 06 बाइक बरामद

कलियर मेले की व्यस्तता का फायदा उठाकर वाहन चोरी करने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु थाना कलियर में गठित पुलिस टीम ने दिनांक 26/09/24 को तीन संदिग्ध को दबोचकर उनकी निशानदेही पर इमलीखेड़ा कब्रिस्तान के पास नाले में छिपाकर रखी हुई चोरी की 6 मो0सा0 बरामद की गई । पकड़ा गया संदिग्ध गौरव पूर्व में थाना भगवानपुर से ट्रक चोरी में जा चुका है।

बरामदा वाहन थाना कलियर पर पंजीकृत मु0अ0स0 409/24 व थाना भगवानपुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 604/24 से संबंधित निकली व 04 अन्य मोटरसाइकिल जिनकी जानकारी की जा रही है।

*पकड़े गए आरोपित-*
(1) गौरव पुत्र भोपाल सिंह निवासी रविदास मंदिर के पास भगवानपुर
(2) नदीम पुत्र शाहमून निवासी निवासी ग्राम ठाकुर थाना भगवानपुर
(3) रिहान पुत्र नफीस निवासी बड़ी मस्जिद के पास भगवानपुर

3- *कोतवाली मंगलौर*

✨ 03 अभियुक्तों से 04 बाइक बरामद

अलग-अलग स्थान की जा रही चेकिंग के तहत कल दिनांक 26.9.2024 को कोतवाली मंगलौर पुलिस ने नहर पटरी निकट ताशीपुर में मोटरसाइकिल पर बैठे 03 संदिग्ध को पकड़कर उनकी निशांदेही पर चोरी की कुल 04 मोटर साइकिल बरामद की। बरामद मोटरसाइकिल में से 03 मोटर साइकिल मंगलौर क्षेत्र से ही चोरी की गई हैं जबकी शेष एक को पुरकारजी मु0नगर से चुराया गया था।

*पकड़े गए आरोपित-*
1-अंकुर उर्फ मुस्सा पुत्र देशराज निवासी ग्राम थीथकी कोत0 मंगलौर हरिद्वार
2- मोहन उर्फ मिन्ट पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम थीथकी कोत0 मंगलौर हरि्द्वार
3- अंशुमन उर्फ अंशु पुत्र चन्द्रभान निवासी थीथकी कोत0 मंगलौर हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *