INDIA CRIME : नशा तस्करों के खिलाफ एसपी चमोली सर्वेश पंवार की सटीक रणनीति का फिर दिखा असर

Share Button

नशा तस्करों के खिलाफ एसपी चमोली सर्वेश पंवार की सटीक रणनीति का फिर दिखा असर

*महिला तस्कर के इरादों को किया नाकाम, 810 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर पहुँचाया सलाखों के पीछे*

नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता व चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों व मादक पदार्थों की तस्करी एवं रोकथाम व ड्रग फ्री देवभूमि 2025 मिशन को आगे बढ़ाते हुए *पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार महोदय* द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/SOG को लगातार सक्रिय रहकर अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक के लीडरशिप में काम कर रही चमोली पुलिस लगातार नशा तस्करों पर अपना शिकंजा कसती जा रही है। नगर निकाय चुनावों को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण व पादर्शिता के साथ सम्पन्न कराए जाने हेतु चुनाव के दृष्टिगत जनपद भर में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत आज दिनांक 22.01.25 को थाना थराली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान देवाल तिराहा बैरियर से *चंद्रा देवी पत्नी स्वर्गीय गुमान सिंह निवासी ग्राम जड़विला शामा थाना व तहसील कपकोट,जिला बागेश्वर उम्र 64 वर्ष* को 810 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना थराली पर *मु0अ0सं0-04/2025, धारा-8/20 NDPS Act* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले में थाना थराली पुलिस गहनता से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि अभियुक्ता चरस कहां से लायी थी और इसे कहां पहुंचाने वाली थी। *बरामद माल की कीमत लगभग रु0 1,80,000/- आंकी जा रही है।*

पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा गया है कि नगर निकाय चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना चमोली पुलिस की प्राथमिकता है। इसके लिए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। जिसके लिए चमोली पुलिस की टीमें लगातार सक्रिय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *