बिना किसी को बताए घर से निकल गई थी नाबालिक किशोरी, घरवाले थे परेशान
तलाश में जुटी पुलिस ने मात्र 6 घंटे में किया कमाल, किशोरी को किया सकुशल बरामद
I.S.B.T. देहरादून पहुंची पुलिस टीम को सहेली संग मिली अपर्ह्ता
*नाबालिक किशोरी से जुड़े मेटर में गंभीरता से कार्यवाही पर आमजन कर रहे हरिद्वार पुलिस की तारीफ*
दिनांक 22/0 3/ 25 को गंगनहर क्षेत्रान्तर्गत निवासरत एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली गंगनहर पर तहरीर देकर बताया गया कि उनकी नाबालिक पुत्री उम्र 14 वर्ष दिनांक 22.03.25 को बिना बताये घर से कही चली गई है और काफी खोजने के बाद भी नही मिल रही है। शिकायत पर कोतवाली गंगनहर पर मु0अ0सं0 103/2025 धारा 137(2) BNS पंजीकृत किया गया।
नाबालिक किशोरी की गुमशुदगी से जुड़े इस मामले को पूरी गंभीरता के साथ लेते हुए अपहृता की शीघ्र तलाश/बरामदगी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर क्षेत्र में रवाना किया गया।
कड़ियों से कड़ियां जोड़ते हुए I.S.B.T. देहरादून पहुंची पुलिस टीम ने अपर्ह्ता को उसकी 14 वर्षीय सहेली के साथ सकुशल बरामद कर उनके अभिभावकों के सुपुर्द किया गया।
नाबालिकों की सकुशल बरामदगी पर बच्चियों के परिजनों और क्षेत्रीय जनता द्वारा हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।