INDIA CRIME: महिला से दुष्कर्म करने का मुख्य आरोपी चढा पुलिस टीम के हत्थे

Share Button

*महिला से दुष्कर्म करने का मुख्य आरोपी चढा पुलिस टीम के हत्थे*

*आरोपी ने छिपायी थी अपनी असल पहचान, शादी का झांसा देकर किया था दुष्कर्म*

*शहर छोडकर भागने का था प्लान, इरादे पूरे होने से पहले ही टीम ने दबोचा*

थाना कनखल पर आकर लिखित तहरीर दी कि विगत 01 वर्ष से एक व्यक्ति जिसने अपना नाम हर्ष बताया था, ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। वादिया क़ो दो माह पहले ही यह जानकारी प्राप्त हुयी कि हर्ष का असली नाम अफसान है। असलियत पता लगने पर पीड़िता ने वादिया ने शादी करने मना कर दिया तो दिनांक 27.02.2025 की आरोपी अफसान ने वादिया को खोखरा तिराह जमालपुर पर बुलाया और परिवार सहित पीड़िता का अपहरण करने एंव धर्म परिवर्तन करने की धमकी दी गई।

शिकायत पर थाना कनखल पर मु0अ0स0 57/25 धारा 69.142.191(2).190.351 (3) BNS व धारा 3 उत्तराखण्ड धार्मिक स्वतन्त्रता अधि0 बनाम अफसान आदि पंजीकृत किया गया।

प्रकरण की गम्भीरता को दिखते हुये SSP हरिद्वार द्वारा शीघ्र आरोपित की गिरफ्तारी एंव पीड़ित महिला की सुरक्षा हेतु पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

उपरोक्त के क्रम में थाना कनखल पुलिस ने मस्कन एवं सम्भावित स्थानो पर दबिशें देते हुए आज दिनांक 28.02.2025 की सांय को मुखबीर की सूचना के आधार पर आरोपी अफसान को जगजीतपुर क्षेत्र से हिरासत में लिया गया। अफसान शहर से बाहर भागने की फिराक मे था।

*पकड़ा गया आरोपित-*
अफसान पुत्र भूरा निवासी गाढोवाली थाना पथरी हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *