INDIA CRIME: कप्तान के निर्देश पर संदिग्धों पर रखी जा रही पेनी नजर का आया सकारात्मक रुझान

Share Button

*

*कप्तान के निर्देश पर संदिग्धों पर रखी जा रही पेनी नजर का आया सकारात्मक रुझान*

 

*अवैध पिस्टल और तमंचा लिए दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे*

 

*कांवड़ के दौरान करने वाले थे बड़ी वारदात, प्लान हुए नाकामयाब*

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो व असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

 

जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक गंगनहर के निर्देशन में दिनांक 11.07.2025 को SSI अजय शाह कोतवाली गंगनहर और पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान स्वामी विवेकानंद कॉलेज जाने वाले मार्ग रुड़की से रिजवान तथा सलमान उर्फ लाखा नाम के दो संदिग्ध व्यक्ति को एक अवैध तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा एक अवैध पिस्टल .32 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

आरोपियों के विरुद्ध थाना हाजा पर आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने रुड़की शहर तथा गैर राज्य के कई नामचीन लोगों के नाम उगले है जिनके विरुद्ध भी पुलिस की जांच जारी है।

 

*नाम पता आरोपी-*

01- रिजवान पुत्र हाजी फैयाज निवासी बांदा रोड माहीग्राम रोड थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की जनपद हरिद्वार।

02 – सलमान उर्फ लाखा पुत्र अखलाक निवासी रामपुर थाना कोतवाली गंगनहर रुड़की जनपद हरिद्वार।

 

*पंजीकृत अभियोग-*

305/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट

 

*बरामदगी-*

01- एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर

02- एक अवैध पिस्टल .32 बोर

 

*पुलिस टीम-*

01-प्रभारी निरीक्षक आर0के0 सकलानी

02- व0उ0नि0 अजय शाह

03-उप निरी0 प्रवीण बिष्ट

04- हेड कांस्टेबल इसरार

05- कांस्टेबल पवन नेगी

06- कांस्टेबल लाल सिंह

07- कांस्टेबल नितिन

08- प्रभाकर थपलियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *