टिहरी पुलिस द्वारा 92 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए एक अभियुक्त गिरफ्तार ।
जनपद टिहरी गढवाल में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु *श्री आयुष अग्रवाल* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल महोदय के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी टिहरी महोदया के निकट प्रवेक्षण में थाना *घनसाली पुलिस द्वारा दिनांक 04.11.2024 को चेकिंग के दौरान *चमियाला बैरियर* से एक व्यक्ति को *92 पव्वे अंग्रेजी शऱाब* के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध *आबकारी अधिनियम* के तहत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता अभियुक्त*
1. शिव प्रसाद नौटियाल पुत्र कुशालानंद निवासी थाती बूढ़ा केदार तहसील बालगंगा घनसाली।