INDIA CRIME : दिवाली की छुट्टियों का फायदा उठा कर चोरो ने खाली पड़ी फैक्टरी में की थी सेंध मारी

Share Button

चोरी के माल को खरीदने वाले फरार कबाड़ी और एक अन्य चोर की तलाश जारी, कबाड़ी के गोदाम सीज करने तैयारी

थाना सिडकुल क्षेत्रांतर्गत J .R. फार्मास्यूटिकल कंपनी में अज्ञात चोर द्वारा ताला तोड़कर कंपनी से अल्युमिनियम डाई, अल्युमिनियम गाइड, वायर मोटर, पीतल का फीडर डाई, पंच आदि चोरी किया गया था उक्त संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 535/ 2025 धारा 305 ए /331(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

आज दिनांक 23.10.2025 को उक्त मुकदमा के विवेचक द्वारा दोराने चेकिंग थाना क्षेत्र आईएमसी चौक के पास से दो संदिग्ध को मय चोरी गये माल से लदे ई रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ की गई तो बताया कि दिनांक 18 अगस्त 2025 की रात्रि में लगभग 1:00 बजे हम दोनों ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर कंपनी की दीवार फांद वहां से केवल बिजली के तार तथा अन्य लोहे का सामान चोरी किये थे जिसको हमने डेंसो चौक के पास गोदाम पर जाकर बेचा था। बाकी अन्य सामान हमने उसी दिन सिडकुल कंपनी के पीछे की तरफ ग्राउंड के किनारे झाड़ियों में छुपा दिया था जिसको हम आज इ रिक्शा से लेकर दोबारा फिर वहीं बेचने जा रहे थे।

मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2)/3(5) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई। आरोपित को आज ही बाद आवश्यक कार्रवाई कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा

*नाम व पता गिरफ्तार आरोपित*
1. आसिफ पुत्र रईसुदीन उम्र 27 वर्ष थाना किला जिला आगरा उत्तर प्रदेश हाल निवासी निकट वंदना कटारिया का घर (दिल्ली वालों की बिल्डिंग) रोशनाबाद थाना सिडकुल
2. फैजान पुत्र इनाम अली निवासी गली नंबर 5 शीतलगान थाना रामगढ़ जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी निकट जामा मस्जिद रोशनाबाद केयर ऑफ इमरान का मकान रोशनाबाद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार व

*बरामदगी माल*
केवल/ तार /इनवर्टर लुमिनस/ छोटा ट्रांसफार्मर /अल्युमिनियम डाई/ हीटर टैंक/ प्रिंटिंग ड्रम/ वाइब्रेटर कंट्रोलर/ फॉयर प्लंच/ वॉल /गियरबॉक्स /इंजेक्शन डाई/ ट्रांसफार्मर मय वेंडिंग/ अल्युमिनियम गाइड (कुल कीमत लगभग 5 लाख रुपये)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *