INDIA CRIME : एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने ली शुक्रवार की परेड, जवानों संग लगाई दौड़ – फिटनेस व अनुशासन पर दिया जोर

Share Button

हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने शुक्रवार को पुलिस लाइन रोशनाबाद में आयोजित परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, यातायात पुलिस और जवान उपस्थित रहे।

परेड की शुरुआत में जवानों ने एसएसपी को सलामी दी। इसके बाद असलाह के साथ परेड मैदान में दौड़ लगाई गई और ड्रिल अभ्यास किया गया। जवानों के साथ दौड़ लगाकर एसएसपी ने पुलिस बल में फिटनेस और अनुशासन के महत्व को रेखांकित किया।

परेड समाप्ति के बाद एसएसपी ने पुलिस लाइन भोजनालय सहित अन्य मदों का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिसार निरीक्षक को निर्देश दिए कि जवानों को समय से स्वादिष्ट और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाए। साथ ही परेड में अधिक से अधिक जवानों की सहभागिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया ताकि सभी की फिटनेस नियमित बनी रहे।

निरीक्षण के दौरान लाइन परिसर में पाई गई कमियों को एक सप्ताह के भीतर सुधारने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिए गए।

गौरतलब है कि पुलिस विभाग में शुक्रवार का दिन विशेष महत्व रखता है। इस दिन परेड के माध्यम से जवानों की फिटनेस, अनुशासन और शस्त्र अभ्यास की समीक्षा के साथ-साथ उनकी समस्याओं और सुविधाओं का भी समाधान किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *