*एसएसपी हरिद्वार ने सार्वजनिक स्थलों पर पार्टी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के दिये निर्देश*
*वीकेंड पर, सार्वजनिक स्थल, नहर पटरी के किनारे बैठकर जाम छलकाना युवकों को पडा भारी*
*कलियर पुलिस ने 07 लोगो के विरूद्ध पुलिस एक्ट, 01 कार चालक को शराब पीकर वाहन चलाने के अन्तर्गत सीज़ की कार्यवाही*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में सार्वजनिक स्थल पर जाम छलकाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त क्रम में दिनांक 28.09.2024 शनिवार देर शाम कलियर पुलिस द्वारा नहर पटरी और आस पास के क्षेत्र में जाम छलकाने वालों व शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई कार्यवाही के के दौरान 02 बाइक, 01 स्कूटी सहित 07 युवकों के पुलिस एक्ट में और 01 कार UK08AX3919 को शराब पीकर वाहन पर में सीज किया,नहर पटरी पर अवैध गतिविधियों व शराब पार्टी के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।