श्यामपुर पुलिस ने मानसिक रूप से परेशान नाबालिक बालिका को अपनों से मिलाकर चेहरे पर बिखेरी मुस्कान
श्यामपुर पुलिस को कांवड मेले के दौरान कांवडियों के बीच फंसी मानसिक रूप से परेशान नाबालिक बालिका मिली
सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार कर, घण्टों की मेहनत के बाद ख़त्म हुई तलाश
दिनांक 12.07.2025 को थाना श्यामपुर पुलिस को कांवड मेले के दौरान कांगडी में कांवडियों के बीच फंसी एक 15 वर्षीय बालिका मिली जो अपने घर मुरादनगर गाजियाबाद से बिना बताये हरिद्वार आ गयी थी ।
सुरक्षा के दृष्टिगत बालिका को चौकी चण्डीघाट पर लाकर बैठाया गया तथा महिला कर्मी कि निगरानी में काउन्सिलिंग कर परिजनों की तलाश के प्रयास किए गए ।
कई घंटों के अथक प्रयासों के बाद बालिका के परिजनों का पता चल सका । बालिका के सम्बन्ध में बालिका के पिताजी से सम्पर्क किया गया तथा बालिका को उसके पिता जी राम प्रकाश शर्मा मकान नंबर 386 श्री राम डेरी के निकट थाना मुरादनगर गाजियाबाद व उसके जीजा जी तरुण कुमार शर्मा के सकुशल सुपुर्द किया गया ।
बालिका को सकुशल पाकर बालिका के परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की सराहना की गयी ।