INDIA CRIME : माता अनुसूया मेले में ड्यूटी के दौरान फायर सर्विस कर्मियों की संवेदनशीलता— अनमोल यादों से भरा मोबाइल सकुशल लौटाया, महिला श्रद्धालु ने जताया आभार

Share Button

माता अनुसूया मेले में ड्यूटी के दौरान फायर सर्विस कर्मियों की संवेदनशीलता— अनमोल यादों से भरा मोबाइल सकुशल लौटाया, महिला श्रद्धालु ने जताया आभार।

आज दिनांक 04.12.2025 को अनुसूया माता मेला ड्यूटी में तैनात फायरमैन लतेश कुमार व पंकज को ड्यूटी के दौरान एक मोबाइल फोन मिला। भीड़-भाड़ के बीच मोबाइल मालिक की तलाश आसान नहीं थी, लेकिन दोनों फायर कर्मियों ने अपनी ड्यूटी के प्रति समर्पित भाव और मानवता का परिचय देते हुए अथक प्रयास जारी रखे।

काफी खोजबीन व प्रयासों के बाद वे मोबाइल फोन की वास्तविक स्वामी श्रीमती राखी निवासी मण्डल तक पहुँचे और फोन को सकुशल उनके सुपुर्द किया।

महिला श्रद्धालु ने फायर कर्मियों की ईमानदारी, तत्परता और मानवीय संवेदनाओं की सराहना कर उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि—मेरे इस फोन में मेरी अनगिनत अनमोल यादें, महत्वपूर्ण दस्तावेज और निजी जानकारियाँ सुरक्षित थीं। इसके खोने से मैं बेहद चिंतित थी, लेकिन फायर सर्विस के जवानों ने जिस ईमानदारी, संवेदनशीलता और सेवा-भाव के साथ मेरा फोन सकुशल मुझे लौटाया है, इससे साबित होता है कि हमारे सुरक्षा कर्मी हर परिस्थिति में जनता की मदद के लिए समर्पित रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *