कोतवाली लक्सर में सीनियर सिटीजन गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस गोष्ठी में वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं तथा उनकी सुरक्षा से संबंधित उपयोगी जानकारी भी साझा की गई।
पुलिस अधिकारियों ने गोष्ठी के दौरान लगातार बढ़ रहे साइबर अपराधों जैसे – डिजिटल अरेस्टिंग और ऑनलाइन ठगी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वरिष्ठ नागरिकों को सतर्क रहते हुए किसी भी संदिग्ध कॉल, संदेश अथवा लिंक पर विश्वास न करने की सलाह दी गई।
इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा सभी वरिष्ठ नागरिकों से घरेलू नौकरों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने की अपील की गई। नशे के दुष्प्रभाव और उसकी रोकथाम के विषय में भी जागरूकता प्रदान की गई।
साथ ही थाने का सरकारी नंबर भी वरिष्ठ नागरिकों को उपलब्ध कराया गया ताकि किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क किया जा सके।