INDIA CRIME: बुलेट और आई-फोन का मालिक सावेज निकला चोर

Share Button

 

मौहल्ला बहारकिला कस्बा मंगलौर निवासी मौ0 साजिद पुत्र मौ0 इरफान ने दिनांक 03.11.2024 को कोतवाली मंगलौर पर शिकायत देकर बताया कि बीती रात किसी अज्ञात ने उसके घर से कीमती जेवरात व नगदी चोरी कर ली। शिकायत के मुताबिक कोतवाली मंगलौर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 912/2024 धारा 305ए, 331(2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की निर्देश पर मुकदमे के खुलासे के लिए जुटी पुलिस टीम ने वारदात के आगे-पीछे की संदिग्ध आवाजाही टटोलने के साथ ही मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया। इस दौरान मिले अहम सबूतों के आधार पर पुलिस टीम ने दिनांक 15.05.2025 को मुखबिर की सूचना पर पीड़ित के दूर के रिश्तेदार सावेज को लण्ढौरा रोड साई पैट्रोल पम्प के पास से दबोचा। आरोपी के कब्जे से टीम ने चुराये गये जेवरात, एक बुलेट मो0सा0 व एक आईफोन बरामद किया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*विवरण आरोपित-*
सावेज पुत्र रशीद अहमद निवासी मौ0 मलकपुरा कस्बा व थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष

*बरामदगी-*
1- बुलेट मो0सा0- 01
2- iphone 15- 01
3- जेवरात (02 गले के सेट, 01 जोडी कानो के झुमके पीली धातु, 01 मांग टीका पीली धातु, 01 चेन पीली धातु, 03 जोडी पीली धातु के टॉपस, 03 अगूठी पीली धातु, बालिया 04 जोडी पीली धातु, पायल 04 जोडी सफेद धातु, 05 अगूठी सफेद धातु, 01 सेट गले का व कान के एक जोडी झुमकी पीली धातु)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *