INDIA CRIME : पुलिस लाइन देहरादून में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों के लिये किया गया विदाई समारोह का आयोजन

Share Button

 

*पुलिस लाइन देहरादून में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों के लिये किया गया विदाई समारोह का आयोजन।*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को शाल एंव स्मृति चिह्म देकर दी भावभीनी विदाई ।*

पुलिस अधीक्षक, देहरादून की उपस्थिति में पुलिस लाइन देहरादून में जनपद देहरादून से माह दिसम्बर 2024 में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह के दौरान अपने सम्बोधन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों के सेवानिवृत्ति के पश्चात अच्छे स्वास्थय व दीर्द्यायु कि कामना करते हुए उन्हें शाल, स्मृति चिन्ह तथा उपहार देकर भावभीनी विदाई दी गयी तथा अपेक्षा की गई कि भविष्य में भी पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ व मार्ग दर्शन मिलता रहेगा।

*सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारीगणों का विवरण निम्नवत हैः-*
*(1)- अ0उ0नि0 एमटी श्री बृजमोहन सिंह,* सेवाकाल 40 वर्ष, 03 माह 01 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा 35 वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, जनपद रामपुर, पिथौरागढ, चमोली तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवाये प्रदान की।
*(2)- अ0उ0नि0ना0पु0 श्री हरकेश सिंह*, सेवाकाल 40 वर्ष, 07 माह 14 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद पीलीभीत, जीआरपी देहरादून जनपद टिहरी गढवाल तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवाये प्रदान की।
*(3)- अ0उ0नि0ना0पु0 श्री चन्द्र प्रकाश,* सेवाकाल 40 वर्ष, 07 माह 14 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद टिहरी गढवाल, चमोली, रूद्रप्रयाग तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवाये प्रदान की।
*(4)- अ0उ0नि0स0पु0 श्री खूब सिंह*, सेवाकाल 33 वर्ष, 08 माह 20 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद चमोली तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवाये प्रदान की।
((5)- मु0आरक्षी स0पु0 श्री वंशीधर नैनवाल(भूतपूर्व सैनिक),* सेवाकाल 16 वर्ष, 25 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद हरिद्वार तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवाये प्रदान की।
*(6)- मु0आरक्षी 28 ना0पु0 श्री कैलाश चन्द्र,* सेवाकाल 23 वर्ष, 02 माह 23 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद पौडी गढवाल तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवाये प्रदान की।
*(7)- म0कां0 123 ना0पु0 श्रीमती सुभाषिनी,* सेवाकाल 22 वर्ष, 08 माह 11 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद टिहरी गढवाल, पौडी गढवाल तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवाये प्रदान की।
विदाई समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन तथा सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के परिवारजनों के अतिरिक्त दून पुलिस परिवार के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *