INDIA CRIME: वसंत विहार क्षेत्र में स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच जाकर पुलिस ने साइबर सुरक्षा के उपायों के संबंध में दी जानकारी

Share Button

*साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता के लिए चली दून पुलिस की पाठशाला*

*वसंत विहार क्षेत्र में स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच जाकर पुलिस ने साइबर सुरक्षा के उपायों के संबंध में दी जानकारी*

*नशे की बढ़ती प्रवृत्ति में प्रभावी अंकुश लगाने तथा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में एकजुट होकर सहयोग करने की करी अपील*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर आज दिनांक 28 October 2024 को साइबर क्राईम सैल देहरादून तथा ANTF देहरादून की टीम द्वारा बसन्तविहार क्षेत्र में स्थित एन मैरी स्कूल के छात्र/छात्राओं को साईबर अपराधों से बचने के संबंध में जानकारी दी गयी। इस दौरान उन्हें साईबर अपराधों के बारे में जागरूकता, ऑनलाइन सुरक्षा, साईबर बुलिंग, साईबर स्टॉकिंग, कॉरियर स्कैम, डिजिटल एरेस्ट, ऑनलाईन ट्रैडिगं एवं अन्य तकनीको से किये जाने वाले साईबर अपराध के सम्बन्ध में जागरुक किया गया तथा साइबर अपराधों के रोकथाम के सम्बन्ध में निम्न उपाय बताये गये।

*ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें*

*सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें*

*अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें*

*अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें*

*ऑनलाइन शॉपिंग में सुरक्षित वेबसाइट्स का उपयोग करें*

*पासवर्ड को मजबूत और गुप्त रखें*

*साईबर बुलिंग और साईबर स्टॉकिंग के मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें*

*किसी भी प्रकार का साईबर क्राईम होने पर तत्काल उसकी रिपोर्ट हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर करे।*

इस दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं को cybercrime.gov.in एवं NCRP पोर्टल से सम्बन्धित सुरक्षा टिप्स की जानकारी दी गयी तथा उक्त जानकारी को अपने घर पर परिवारजनो को भी साझा करने हेतु अवगत कराया गया।

कार्यक्रम के दौरान वर्तमान में युवाओं के बीच बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा समाज को नशे के अभिश्राप से मुक्त करने के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करने का आव्हान किया गया, साथ ही नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी देते हुए अपने जीवन में नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *