नाबालिग बालिका के अपहरण का पुलिस टीम ने किया खुलास
बालिका को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी को वृन्दावन, मथुरा (उ.प्र.) से धर दबोचा
हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में नाबालिग बालिका के अपहरण के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने अथक प्रयासों के बाद बालिका को सकुशल बरामद कर लिया और अपहरण के आरोपी को वृन्दावन, मथुरा (उ.प्र.) से गिरफ्तार कर लिया।
घटना का विवरण
दिनांक 03 जनवरी 2025 को रावली महदूद, रानीपुर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के अचानक घर से लापता होने और वापस न आने की सूचना कोतवाली रानीपुर में दी। इस सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मु0अ0सं0 12/25 के तहत मामला दर्ज किया और तत्काल जांच शुरू कर दी।
पुलिस की कार्यवाही
बालिका के अपहरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की। तकनीकी निगरानी और सतत प्रयासों के बाद पुलिस को सफलता मिली और दिनांक 31 जनवरी 2025 को नाबालिग बालिका को वृन्दावन, मथुरा (उ.प्र.) से सुरक्षित बरामद कर लिया गया। साथ ही, आरोपी को भी धर दबोचने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
नाम: हर्ष शर्मा
पिता का नाम: रामवीर शर्मा
निवासी: धोबीघाट, शामपुरी कॉलोनी, सहारनपुर (उ.प्र.)
वर्तमान पता: शिवालिक नगर, कोतवाली रानीपुर, हरिद्वार
पुलिस टीम के सदस्य
- प्रभारी निरीक्षक: कमल मोहन भण्डारी
- उप निरीक्षक: पूजा मेहरा
- कांस्टेबल: विवेक गुसाईं
पुलिस की तत्परता और कुशल कार्यप्रणाली से एक नाबालिग बालिका को सुरक्षित घर वापस लाया गया, जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली। आरोपी को गिरफ्तार कर उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हरिद्वार पुलिस की इस सफलता की क्षेत्र में सराहना हो रही है।