सीओ नताशा सिंह की अगुवाई में चली पुलिस की पाठशाला ,सिड़कुल स्थित कंपनी कर्मचारियों को सिखाए गए यातायात नियम
*खुद सुरक्षित रहने और दूसरे को भी सुरक्षित रखने की दी गई सीख*
*गुड सेमीरिटन सहित कई विषयों में दी गई आवश्यक जानकारी*
आज दिनांक 29.11.2024 को लोटस ब्यूटी केयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सिडकुल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्राधिकारी यातायात नताशा सिंह एवम अपर उपनिरीक्षक यातायात श्री प्रदीप कुमार सिंह द्वारा कंपनी में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यातायात संबंधी सभी जानकारियां प्रदान की गई।
कंपनी कर्मचारियों को बताया गया कि दुपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाए हेलमेट का प्रयोग करें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करे, नाबालिग द्वारा वाहन ना चलाया जाए। ट्रैफिक आई ऐप, गोल्डन आवर, गुड सेमीरिटन ,ट्रैफिक साइन और ट्रैफिक रूल्स आदि के विषय में भी बताया गया।
कंपनी के ऑपरेशन हेड सचिन यादव द्वारा कंपनी के कर्मचारियों अपने जीवन में यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलवाई गई। उक्त गोष्ठी में कंपनी के सेफ्टी हेड मनीष, एचआर मैनेजर अशोक व कांस्टेबल वीर सिंह उपस्थित रहे।