INDIA CRIME : स्वास्थ्य केन्द्र में शिक्षकों व पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करने वाले वार्ड बॉय को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share Button

INDIA CRIME DEHRADUN : दिनांक 18-09-2024 को थाना नंदानगर घाट क्षेत्र में कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय की छात्रा कु. बंदना की तबियत बिगड़ने पर शिक्षिकाएं उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर घाट ले गईं। यहां वार्ड बॉय गणेश सिंह रावत ने उनके साथ अभद्रता की और मारपीट की कोशिश की। इस पर शिक्षिकाओं ने थाना नंदानगर में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वार्ड बॉय को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने पुलिसकर्मी सत्यपाल राणा पर भी हमला किया।

पुलिस अधीक्षक चमोली,  सर्वेश पंवार के निर्देशन में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 19-09-2024 को गणेश को गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

पंजीकृत अभियोग: मु. अ. सं. -28/2024 धारा -121(1), 131, 132, 351(2), 352 बी. एन. एस.

अभियुक्त का नाम: गणेश सिंह रावत, उम्र 39 वर्ष, निवासी अपर बाजार नंदप्रयाग।

पुलिस टीम:

  1. उप निरीक्षक  शिव दत्त जमलोकी
  2. हेड कांस्टेबल सत्यपाल राणा
  3. रिक्रूट कांस्टेबल अनूप चौहान
  4. हेड गार्ड दीपक कुमार
  5. पीआरडी विजय कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *