लक्ष्मी रागंड पत्नी जितेन्द्र रांगड नि0 गढीमयचक श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि राजस्थानी होटल ऋषिकेश के पास किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी स्कूटी का लॉक तोडकर स्कूटी की डिग्गी से रखा उनका पर्स व मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश पर तत्काल मु0अ0स0: 567/2024 धारा 303(2) भा0न्या0सं0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तत्काल कोतवाली ऋषिकेश पर टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन कर संदिग्धों के विषय में जानकारियां एकत्रित की गयी। साथ ही सुरागरसी/ पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासो के परिणाम स्वरूप दिनांक दि0 28-10-24 को गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त लक्ष्मण गुसांई उर्फ दीपू पुत्र स्व0 बलबीर सिह गुसांई निवासी 66, राजीव ग्राम निकट प्राथमिक विद्यालय, 14 बीघा थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढवाल उम्र 20 वर्ष को खाण्डगांव अण्डर पास ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया 01 मोबाईल फोन व 1500/- रूपये नगद बरामद किये गये।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
लक्ष्मण गुसांई उर्फ दीपू पुत्र स्व0 बलबीर सिह गुसांई निवासी 66, राजीव ग्राम निकट प्राथमिक विद्यालय, 14 बीघा थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढवाल उम्र 20 वर्ष ।