लाइसेंसी शस्त्र का दिखावे पन में हर्ष फायरिंग कर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही
*लाइसेंस शस्त्र को कब्जे में लेकर शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही*
दिनांक 22/10/25 को देखरेख क्षेत्र शांति एवं कानून व्यवस्था के लिए रवाना पुलिस कर्मियों को रामनगर लेबर चौक पर मुखबिर खास द्वारा बताया गया कि दिनांक 20.10.25 को दिपावली की रात में मुरारी लाल ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवा में फायरिंग की गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
उक्त सूचना के आधार पर आरोपी शास्त्र लाइसेंस धारक मुरारी लाल के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 521/25 धारा 30 ARMS ACT पंजीकृत किया गया। आवश्यक कार्यवाही जा रही है।
*आरोपित*
1- मुरारी लाल पुत्र स्वर्गीय महेंद्र कुमार निवासी गली नंबर 3 प्रेम नगर रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार।
*बरामदा माल*
१- एक अदद पिस्टल
२- एक अदद शस्त्र लाइसेंस
*पुलिस टीम*
१- अपर उप निरीक्षक आशीष कुमार
२- कांस्टेबल प्रीतम