INDIA CRIME : बहरूपियों के लिये उत्तराखण्ड में चलाया जा रहा “ऑपरेशन कालनेमी” अभियान उतारेगा नकाबपोश ढोंगियों के मुखौटे

Share Button

बहरूपियों के लिये उत्तराखण्ड में चलाया जा रहा “ऑपरेशन कालनेमी” अभियान उतारेगा नकाबपोश ढोंगियों के मुखौटे

*देहात क्षेत्र के थाना बुग्गावाला द्वारा 01 ढोंगी को किया गिरफ्तार*

*ढोंगियों के विरुद्ध की जा रही विधिक कार्यवाही, अभियान आगे भी रहेगा जारी*

प्रचलित कांवड़ मेले में भेष बदलकर कांवड़ मेला संपन्न कराने में व्यवधान डालने वालों के विरुद्ध माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा ऑपरेशन कालनेमी चलाया जा रहा है जिसमें पुलिस द्वारा टीमें बनाकर प्रत्येक संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है।

इसी क्रम में आज दिनांक 14.07.2025 को ग्राम हरिपुर टोंगिया थाना बुग्गावाला में एक व्यक्ति भेष बदलकर बाबा / भगत की ड्रेस में संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था आने जाने वाले लोगों से अभद्र व्यवहार कर रहा था उक्त व्यक्ति को काफी समझाने का प्रयास किया परंतु व नहीं माना जिसको गिरफ्तार किया गया यह व्यक्ति जिसका नाम सनव्वर पुत्र बशीर निवासी खेडा कुर्तान थाना कांधला जिला शामली उ0प्र0 उम्र 33 वर्ष जो की पहनावा बदलकर कांवड़ मेला को प्रभावित करने का प्रयास कर रहा था निश्चित ही यदि उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार न किया जाता तो यह किसी बड़ी घटना को अंजाम दिला सकता था। उक्त व्यक्ति के विरूद्ध 172(2) BNSS के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।

*नाम पता आरोपी*

1-सनव्वर पुत्र बशीर निवासी खेडा कुर्तान थाना कांधला जिला शामली उ0प्र0 उम्र 33 वर्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *