INDIA CRIME: SSP के आदेश पर हरिद्वार पुलिस की अवैध खनन के विरुद् ताबड़तोड़ कार्यवाही

Share Button

*SSP के आदेश पर हरिद्वार पुलिस की अवैध खनन के विरुद् ताबड़तोड़ कार्यवाही*

*लक्सर पुलिस ने किये अवैध खनन में, 03 डम्फर सीज*

SSP हरिद्वार द्वारा अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

कोतवाली लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर लक्सर क्षेत्र से 03 डम्फर को सीज किया गया।

*सीज वाहनों का विवरण-*
1. वाहन संख्या-UK 15CA 1781 डम्फर
2. ⁠वाहन संख्या-UK 08CA 7292 डम्फर
3. ⁠वाहन संख्या-HR 37E.5318 डम्फर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *