हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के निर्देश पर जनपद पुलिस सड़क पर उतर आई । जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया
इस दौरान हर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु और वाहन की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस जवान जगह-जगह नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ले रहे हैं। अभियान का उद्देश्य किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है।



पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके। वहीं आमजन से भी अपील की गई है कि वे सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
