हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर जनपद पुलिस अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही है।
विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और सार्वजनिक स्थलों पर गहनता से जांच की जा रही है। जगह-जगह नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग की जा रही है ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराध और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।