*INDIA CRIME NEWS जरीना बेगम व उसके 7 साथियों ने ज़मीन बेचने के नाम पर ठगे 50 लाख*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS जरीना बेगम व उसके 7 साथियों ने ज़मीन बेचने के नाम पर ठगे 50 लाख*

देहरादून। दुनिया भर में बदनाम जरीना बेगम की थाना डालानवाला क्षेत्र में स्थिति ज़मीन को बेचने के नाम पर जरीना बेगम व उनके बेटे पर 50 लाख रूपये की ठगी का आरोप लगा है। पीड़ित गोपाल सिंह मेहता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जाँच शुरू के दी है।
पीड़ित गोपाल सिंह मेहता ने आईजी गढ़वाल को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि नवम्बर 2022 में सुखा सिंह निवासी भौना बहेड़ी उत्तर प्रदेश व रंजीत सिंह रौतेला निवासी द्वारिका सैक्टर 7 दिल्ली ने उन्हें डालनवाला देहरादून में जमीन दिखाई गयी। उन्होंने बताया गया कि इस जमीन की स्वामी जरीना बेगम पत्नी जमीर खाँ निवासी मौहल्ला अमान खेल सरायतरीन जिला सम्भल है तथा यह जमीन लगभग 12 बीघा है। जिसे स्वयं वीरेन्द्र पुत्र राम आशीष निवासी मुनिरका साउथ दिल्ली, बाबू लाल पुत्र स्व. अभिलाल निवास निवासी आर्युविज्ञान नगर दिल्ली नरेश कुमार पुत्र ईशराज सिंह निवासी सैक्टर 50 दवुआ कालौनी फरीदाबाद, सशिकान्त खारवर पुत्र स्व. रामाघर खारवार निवासी आर. ज्यस वीस वी वैशाली एक्सटेन्शन डावरी दिल्ली रंजीत सिह पुत्र खड़क सिंह निवासी द्वारिका सैक्टर-7 दिल्ली आपस में क्रय करने का सोच रहे थे। जमीन के सम्बन्ध में जमीन स्वामी जरीना बेगम से वार्ता हुई। उसने बताया की मेरी जमीन जो डालनवाला में है। जमीन साफ सुथरी जिसे मेरे एवं मेरे पुत्र मकसूद खॉन पुत्र जमीर खान के नाम है। उसने बताया गया कि जमीन आपको पसन्द है, और आप लोग चाहते है जमीन के सम्बन्ध में एक एग्रीमेंन्ट बनवा लेते है, जिसके बाद 29 नंबर 2021 को एग्रीमेंन्ट बनाया गया जिसमें भू स्वामीनी ने बताया कि एग्रीमेंन्ट के समय आप लोग पचास लाख रूपये अदा करेंगें रजिस्ट्री तीन 3 माह में अन्दर की जायेगी इस शर्त के अनुसार मैंने 29 नंबर 2021 को पन्द्रह लाख का डीडी व 25 लाख आर टीजीएस के जरिये जरीना व उसके बेटे के खाते में डाले गए। खरीदी गई ज़मीन के बारे में जब जानकारी प्राप्त हुई कि जमीन में किसी अन्य व्यक्ति का कब्जा होने की जानकरी मिली है, जानकारी होने पर ज़ब जरीना बेगम से बात की तो उन्होंने कहा कि जमीन में कोई कब्जे वाली बात नही है। जरीना ने कहा कि मैं आप लोगो के नाम रजिस्ट्री करूंगी समय अवधि समाप्त होने के उपरान्त जब रजिस्ट्री करने के लिए बुलाये जाने पर जरीना बेगम रजिस्ट्री करने के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय नहीं आयी। इसके पुत्र ने जमीन वह विवादित जमीन जिस पर पूर्व से ही न्यायालय में बाद पंजीकृत है, पता होने के पश्चात भी बेचने के नाम पर पचास लाख रूपये की धोखाधड़ी की गयी है। सुखा सिंह पुत्र मलूक सिंह ने मेरे पैसे वापस दिलवाने के नाम पर मुझसे 70 हजार रूपये ठगे गये, कुछ पैसा उसने नगद लिये और कुछ पैसे अपने पुत्र दीप प्रीत के खाते में डलवाये है। पुलिस ने जरीना बेगम पत्नी जमीर खाँ मकसूद खॉन पुत्र जमीर खान, सुखा सिंह पुत्र मलूक सिंह, रंजीत सिंह रौतेला पुत्र खड़क सिंह, वीरेन्द्र सिंह पुत्र राम आशीष, बाबू लाल पुत्र अनि लाल, नरेश कुमार पुत्र ईसराज सिंह व शशिकान्त खरवार पुत्र रामाधार खरवार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *