*INDIA CRIME NEWS सिडकुल क्षेत्र में युवक की गला रेतकर हत्या, शव जंगल से बरामद*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS सिडकुल क्षेत्र में युवक की गला रेतकर हत्या, शव जंगल से बरामद*

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया था। युवक तीन दोस्तों के साथ बाइक पर बैठकर गया था। इसके बाद से वह लापता चल रहा था। बुधवार को पुलिस के पास गुमशुदगी के लिए तहरीर पहुंची तब पड़ताल शुरू हुई तो युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई है।

जानकारी के अनुसार, विनीत (23) पुत्र बीजेंद्र पाल निवासी ग्राम कांगड़ा शाहपुर मुजफ्फरनगर हाल पता डेंसो चौक सिडकुल रविवार की शाम तीन दोस्तों के साथ बाइक पर कहीं निकला था। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल पाया था। सभी जगह तलाश करने के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला तो परिजन बुधवार को तहरीर लेकर पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने गुमशुदगी की दर्ज कर पड़ताल शुरू की। खोजबीन करने के दौरान युवक का शव आईपी-2 से कृष्णा गार्डन की तरफ जाने वाले कच्चे मार्ग के पास जंगल से बरामद हुआ। पास में ही एक चाकू, शराब की बोतल भी मिली। पड़ताल में सामने आया कि रविवार की रात युवक के दोस्तों ने ही शराब पीने के बाद उसकी चाकू से गला रेतकर हत्या की और शव को छोड़कर मौके से फरार हो गए। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि गुमशुदगी को हत्या में करीम कर लिया गया है। मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *