*INDIA CRIME न्यूज संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत-घर में मिला शव*

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत-घर में मिला शव*

रुड़की। सत्ती मोहल्ले में पचास वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया गया कि महिला घर में अकेली थी। परिजनों के अनुसार महिला के शरीर से आभूषण भी गायब हैं वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय रेखा पत्नी घनश्याम सत्ती मोहल्ला लोहारों वाली मस्जिद के पीछे अपने परिवार के साथ रहती थी।

उसका पति मंडी में सब्जी बेचने का काम करता है। बच्चों की शादी हो चुकी है वह शहर से बाहर रहते हैं। बताया गया है कि वह घर में अकेली थी। तभी पड़ोस की एक महिला ने अपनी छत से महिला को घर में बेसुध हालत में देखा। उसके द्वारा सूचना महिला के पति को दी गई सूचना के बाद घर पहुंचे महिला के पति और उसके भाई के द्वारा महिला को रिक्शे से सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतका के देवर इंदर ने बताया कि उसके भाई ने अपनी पत्नी के सर में चोट लगने की बात बताई तो वह अपने भाई के साथ उन्हें सिविल अस्पताल ले गए। बताया कि उनके काफी खून वह गया था घर में भी काफी खून पड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि उनके कुछ गहने भी गायब थे। कांग्रेस महासचिव सचिन गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। वहीं इस संबंध में पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *